बेटे की पार्थिव देह के इंतजार में नलेटी

By: Apr 19th, 2017 12:01 am

परागपुर — आखिर विदेश से कब पहुंचेगा बेटे का पार्थिव शरीर, इसी आस में   परिजन  आठ दिनों से टकटकी लगाए  हैं। आलम यह है कि  जब भी कोई गाड़ी आकर रुकती है तो परिजन यही समझते हैं कि विदेश से उनके बेटे का शव आ गया है। जी हां बात हो रही है परागपुर की नजदीकी ग्राम पंचायत नलेटी के  कैलाश राणा  की, जिसके  बेटे अंकज राणा की मृत्यु  आठ दिन पहले कुवैत में हो गई थी। विडंबना यह है कि अंकज का शव आज तक नलेटी नहीं पहुंच पाया है।  जिगर के टुकड़े का आखिरी दीदार पाने के लिए परिजन प्रदेश व केंद्र सरकार की आस पर बैठे हुए है। गौरतलब है कि  10 अप्रैल को  अंकज राणा की कुवैत में हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। हालांकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुवैत के भारतीय दूतावास को आदेश दिए थे कि शव  को शीघ्र नलेटी गाव पहुंचाया जाए। वहीं ग्राम पंचायत नलेटी की  प्रधान सीमा देवी ने जिला प्रशासन से इस विषय में तीव्रता लाने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App