मजदूर को अब मिलेंगे 210 रुपए
पार्ट टाइम वर्कर्ज को प्रति घंटा एक रुपए 25 पैसे की बढ़ोतरी
शिमला— हिमाचल प्रदेश में सरकार ने मजदूरों की दिहाड़ी में 10 रुपए का इजाफा किया है। महंगाई के इस दौर में 10 रुपए की मामूली बढ़ोतरी से ये वर्ग ज्यादा खुश होने वाला नहीं है। वित्त विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें पार्ट टाइम वर्करों की दिहाड़ी में प्रति घंटा एक रुपए 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इनको 25 रुपए प्रति घंटे की दर से पैसे दिए जाते हैं । वहीं, जनजातीय क्षेत्रों में इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आदेशों के मुताबिक बेलदार, मेट, कुक, माली, टी-मेट, चौकीदार, हेल्पर, स्वीपर, क्लीनर, खलासी, इलेक्ट्रिक बेलदार, बिस्ती, स्टोर अटेंडेंट, लैब अटेंडेंट, पंप अटेंडेंट, बोट मैन, प्रोसेस सर्वर, व्हाइट वाशर, चपरासी, फ्रॉश, चेनमैन, क्वारी मैन, अनस्किल्ड लेबर समेत कई वर्गों के मजदूरों को 210 रुपए दिहाड़ी की गई है। इसी तरह से अपहोल्स्टर, फायरमैन, पंप आपरेटर कम हेल्पर, प्लंबर, फील्ड सहायक कम आपरेटर व कारपेंटर की दिहाड़ी 222 रुपए की गई है। पेंटर, व्हाइट वॉशर, बार बाइंडर, चरानी व मलतीर को 225 रुपए, केनमैन को 237 रुपए, सिक्योरिटी गार्ड को 240 रुपए दिहाड़ी की गई है। इसी तरह से टेलीफोन अटेंडेंट,इलेक्ट्रिकल मिस्त्री,रेफ्रिजरेटर मेकेनिक, फिटर, टर्नर, फिटर स्ट्रक्चरल, ब्लैक स्मिथ, वेल्डर, मेकेनिक, इलेक्ट्रिक चार्जमैन, पंप आपरेटर, सेंड प्लांट आपरेटर, ड्राइवर ऑक्सीजन प्लांट, हॉट मिक्स प्लांट आपरेटर, प्लंबर, मैसोन,पाइप फिटर, फोरेस्ट गार्ड, रिसेप्शनिस्ट की दिहाड़ी 252 रुपए प्रतिदिन की गई है। इनके साथ जुड़े कई और वर्गों की दिहाड़ी भी 252 रुपए प्रतिदिन की गई है। वहीं ड्राइवर, वन विभाग के कारपेंटर, मिस्त्री,पेंटर की दिहाड़ी 265, जूनियर ड्राफ्ट्समैन ट्रेसर, जूनियर स्केल स्टेनो, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आफिसर, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर, डीजल ऑटो मेकेनिक की दिहाड़ी 300 रुपए की गई है। जूनियर टेलरिंग मिस्ट्रेस, कारपेंटर ग्रेड वन, सहायक केमिस्ट, फोरमैन, सहायक फोरमैन का दैनिक वेतनमान 331 रुपए तथा ऑक्शन रिकार्डर, कम्प्यूटर आपरेटर का दैनिक वेतन 359 रुपए, इंस्ट्रक्टर को 390, जूनियर इंजीनियर ड्राफ्ट्समैन आर्किटेक्ट विंग, कोच को 420 रुपए तथा हाइड्रो जियोलोजिस्ट का वेतन 480 रुपए प्रतिदिन किया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App