अखिलेश हिमाचल के टॉपर

आल इंडिया लेवल पर मंडी के होनहार ने हासिल किया 280वां रैंक

हमीरपुर — जेईई मेन के परिणाम में हमीरपुर के अखिलेश चौहान ने आल इंडिया लेवल पर 280वां रैंक हासिल किया है। इसके साथ ही अखिलेश ने एनआईटी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब अखिलेश 21 मई को होने वाली जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गया है। जेईई एडवांस में क्वालिफाई करने के बाद अखिलेश आईआईटी शिक्षण संस्थानों में भी दाखिला ले सकेगा। अखिलेश चौहान ने जेईई मेन में 360 में से 304 अंक प्राप्त किए हैं। 17 वर्षीय अखिलेश चौहान मंडी जिला के संधवानी-टिक्करी गांव का रहने वाला है। गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में इस छात्र ने बारहवीं कक्षा की। गुरुकुल स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी ने अखिलेश चौहान की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है। उन्होंने बताया कि अखिलेश की पढ़ाई में लगन के कारण ही वह इस मुकाम को छू पाया है। अखिलेश के पिता नरेंद्र पाल सिंह चौहान लोक निर्माण विभाग हमीरपुर में अधिशाषी अभियंता हैं व माता नैन प्रभा अध्यापक हैं। पिता एनपीएस चौहान ने बताया कि अखिलेश इ्रससे पहले फिजिक्स, केमिस्ट्री और एस्ट्रोनॉमी की ओलंपियाड की स्टेज वन में स्टेट लेवल पर फर्स्ट रैंक प्राप्त कर चुका है। बता दें कि जेईई मेन में क्वालिफाई करने से पहले अखिलेश किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भी राष्ट्रीय स्तर पर 44वां रैंक हासिल कर चुका है। अखिलेश की इस उपलब्धि पर उसका चयन इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ  साइंस बंगलूर के लिए भी हो चुका है। अखिलेश की इस उपलब्धि पर क्षेत्र भर में खुशी की लहर है। अखिलेश की इस उपलब्धि से घर और स्कूल में बधाइयों का तांता लगा रहा। काबिलेगौर है कि अखिलेश पहले भी कई प्रतियोगिताओं में लोहा मनवा चुका है। गुरुकुल स्कूल का स्टाफ भी बधाई के पात्र है।