अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में

जोगिंद्रनगर —  सात सदस्यों वाली नगर परिषद जोगिंद्रनगर की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की कुर्सी पर अविश्वास की तलवार लटक गई है। नगर परिषद जोगिंद्रनगर के चार पार्षदों ने उपायुक्त मंडी को पत्र सौंप कर नगर परिषद की मौजूदा अध्यक्ष निर्मला देवी व उपाध्यक्ष संतोष कुमार के खिलाफ अविश्वास जताया है।  उल्लेखनीय है कि नगर परिषद जोगिंद्रनगर में कुल सात पार्षद हैं, जिनमें से चार पार्षद भाजपा के व तीन पार्षद कांग्रेस के हैं। नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है और पूर्व में नगर परिषद के चुनावों में जहां भाजपा से संबंधित वार्ड नंबर पांच की सदस्य निर्मला देवी अध्यक्ष चुनी गई, वहीं भाजपा के अन्य धड़े से संबंधित संतोष कुमारी उपाध्यक्ष पद पर आसीन हुई, लेकिन पूर्व में इन पार्षदों में आपसी तालमेल की कमी के चलते भाजपा के ही पार्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से खिन्न दिखे व आपसी कशमकश के चलते भाजपा संबंधित वार्ड नंबर छह के पार्षद ओम प्रकाश बख्शी ने सोमवार को कांग्रेस समर्थित पार्षदों अजय धरवाल, ममता कपूर व निर्मला के साथ मिलकर उपायुक्त मंडी को एडीसी मंडी हरिकेश मीणा के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया है।