अब हमीरपुर में भी बनेगा पासपोर्ट सेंटर

By: Apr 24th, 2017 12:01 am

हमीरपुर —  शिमला और पालमपुर के बाद हमीरपुर में पासपोर्ट सेंटर बनेगा। केंद्रीय विदेश मंत्रालय से इसके लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हो गया है। इस आधार पर 25 अप्रैल को हमीरपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन होगा। सांसद अनुराग ठाकुर इस पासपोर्ट केंद्र का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले पालमपुर में यह सेंटर स्थापित हो चुका है। लोकसभा सांसद शांता कुमार और अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इस आधार पर शिमला के बाद पालमपुर तथा हमीरपुर में इन केंद्रों को खोलने की स्वीकृति मिली है। सांसद अनुराग ठाकुर 25 अप्रैल को हमीरपुर का एकदिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान  सासंद जनता को बहुप्रतीक्षित सौगात देने वाले हैं। हमीरपुर के डाकघर में सांसद पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ करेंगे। दोपहर बाद दो बजे से सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर डीसी आफिस के समीप स्थित अपने कार्यालय में जनता से मिलेंगे। इस दौरान पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उनसे मुलाकात करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App