आईटीआई छात्राएं दिखाएंगी दम

नालागढ़  —  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ में प्रदेश भर की खिलाड़ी छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में दम दिखाएंगी। नालागढ़ में 27वीं आईटीआई महिला वर्ग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आईटीआई में सोमवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के 350 प्रतिभागी वालीबाल, खो-खो, कबड्डी, वुशु, बैडमिंटन, एकल गीत, स्किट, समूहगान, फोक डांस, नाटी आदि खेलों सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डीएसपी नालागढ़ साहिल अरोड़ा ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मार्चपास्ट में कुल्लू ने पहला, किन्नौर ने दूसरा व सोलन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर तहसीलदार डीआर भाटिया, पीएन आजाद सदस्य राज्य खेल परिषद, एसके लखनपाल, रविंद्र डोगरा, श्यामानंद, मदन लाल, विपन चंदेल, सुभाष ठाकुर, नवनीत कुमार शर्मा, ओंकार शर्मा, पुनीत कुमार, मनोनीत पार्षद बाबू संसारी लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हमें खेलों को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों से गर्मी के मौसम में एहतियात बरतने का आह्वान किया। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक राजेश्वर गोयल का आईटीआई खिलाडि़यों का राज्य के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भेजने के प्रयासों की सराहना की। जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के प्रधानाचार्य व आयोजन सचिव सीएल तनवर ने कहा कि आईटीआई परिसर नालागढ़ में महिला वर्ग की 27वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई, जो 28 अप्रैल तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के करीब 350 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रतियोगिता होगी।