आईसीएल ग्रुप को हिमाचल में मिला बेहतर रिस्पांस

चंडीगढ़— आईसीएल ग्रुप कालेजिज अंबाला (हरियाणा), जो चंडीगढ़ से मात्र 40 किमी. व अंबाला से मात्र 45 किमी की दूरी पर स्थित है। आईसीएल ग्रुप पिछले कुछ वर्षों से उत्तर भारत का एक उत्तम ग्रुप बन कर उभरा है। आईसीएल में बीटेक, एमटेक, एमबीए, एचएमसीटी, बीआर्च, बीबीए व डिप्लोमा आदि कोर्स करवाए जाते हैं। सभी के सभी कोर्स ए ग्रेड कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हैं। गत दिनों में आईसीएल ग्रुप के प्रधान संजीव प्रभाकर व उनकी टीम हिमाचल प्रदेश में मौजूद रही। वे यहां एक बेहद आकर्षक योजना को आरंभ करने पहुंचे थे। योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के पिछड़े वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा व होस्टल सुविधा दी जाएगी। इस योजना को सुनने के बाद प्रदेश के पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियो में जबरदस्त उत्साह है। गत सप्ताह आईसीएल की मैनेजमेंट व टीम धर्मशाला, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, भरमौर, सांगला, तीसा, किन्नौर व पंडोह आदि में उपस्थित रही। उन दिनों आईसीएल में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों का भारी हुजूम उमड़ा। आईसीएल ही एक मात्र ऐसा संस्थान है, जहां के 40 से ऊपर विद्यार्थियों ने गत वर्ष विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में अपना स्थान बनाया।