आचार्य ने झाड़ू चलाया…लोगों ने कूड़ा फैलाया

हमीरपुर  —  प्रदेश के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे जिला हमीरपुर के शहर में सफाई को लेकर कोई जागरूकता नहीं है। शहर में एक ओर शहर व नालों की सफाई का अभियान चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग नालों व चौराहों पर कूड़ा कर्कट फेंक कर इस अभियान को पलीता लगाने में जुटे हैं। इसके चलते शहर में प्रशासन द्वारा चलाए गए तमाम स्वच्छता अभियान हवा होते जा रहे हैं। शनिवार को भी शहर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत की अगवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल व नगर परिषद सहित तमाम विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस स्वच्छता अभियान के जरिए आचार्य देवव्रत ने लोगों को शहर को साफ-सुथरा रखने का संदेश देते हुए उन्हें जागरूक किया। इतने बड़े स्तर पर चले इस अभियान को समर्थन देने की बजाय कुछ लोग अभी भी घरों का कूड़ा नाले या कूड़ेदानों के बाहर फेंक रहे हैं। ऐसे में नालों व जगह-जगह गंदगी फेंकी जाने से पर्यावरण तो प्रदूषित होगा ही, साथ ही शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लगेगा। शहर के वार्डों की बात करें तो कुछेक को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर वार्डों में लोग सफाई अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। अस्पताल के समीप फैली गंदगी संक्रामक बीमारियों को न्योता देती है। डीसी आफिस के पीछे लोग लागातर कूड़ा फेंक रहे हैं। लोगों को नप द्वारा वार्ड में लगाए कूड़ेदान रास नहीं आ रहे हैं। नगर परिषद हमीरपुर के ईओ विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि शहर में गंदगी फैलाने वालों के लिए कुछ हिस्सों में सीसीटीवी भी लगाए जाने हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कूड़े को खुले में फेंकता है या नालों को गंदा करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।