आर्यंस ग्रुप खोलेगा प्राइमरी स्कूल

मोहाली — समाज की शिक्षा के माध्यम से सेवा करने के लिए आर्यंस ग्रुप ऑफ कालेजज चंडीगढ़ में आर्यंस पब्लिक स्कूल के नाम से प्री नर्सरी से 5वीं कक्षा तक एक प्राइमरी स्कूल शुरू करने जा रहा है। इस स्कूल की शुरुआत आसपास के गांवों नेपरा, थुहा, आलमपुर आदि के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई है। स्कूल का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना है। आर्यंस ग्रुप के रजिस्टरार, प्रोफेसर बीएस सिद्घू ने कहा कि 2007 में शुरू हुए आर्यंस ग्रुप ने टेक्निकल और प्रोफेशनल एजुकेशन सेक्टर में सफलतापूर्वक अपने दस वर्ष पूरे कर लिए है। 11वें अकादमिक वर्ष में प्रवेश करते हुए आर्यंस ने एक प्राइमरी स्कूल खोलने की पहल की है। सिद्घू ने आगे कहा कि स्कूल खोलने से पहले राजपुरा और बनूड के आसपास के गांवों में तीन महीने तक सर्वे किया गया, जिसमें यह पाया गया कि आसपास के स्कूलों का फी स्ट्रक्चर बहुत ऊंचा है, जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इसीलिए फी स्ट्रक्चर को कम से कम रखा गया है, जैसे कि रजिस्ट्रेशन फी 300 प्रति वर्ष। प्री नर्सरी से यूकेजी कलासिस के लिए फीस 600 रुपए और पहली से 5वीं कक्षा तक फीस 700 रुपए प्रति महीना होगी। आर्यंस पब्लिक स्कूल की को-आर्डिनेटर सुखअमन बाठ ने कहा कि स्कूल की लोकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर माता-पिता और बच्चों दोनों को ही आकर्षित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर अधिक महत्त्व दिया जाएगा।