आ गया रिजल्ट… छा गए लाड़ले

14 घंटे की मेहनत लाई रंग

घुमारवीं —  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित जमा दो के साइंस स्ट्रीम में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की अंजलि धीमान ने बोर्ड की मैरिट में प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है। अंजलि धीमान ने 482 अंक लेकर प्रदेश भर में नाम चमकाया है। शिक्षकों व माता-पिता के मार्गदर्शन से हासिल किए इस मुकाम से अंजलि गदगद है। दिन में करीब 13 से 14 घंटे तक पढ़ाई करने वाली अंजलि बड़ी होकर सर्जन बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है, जिसके लिए अंजलि चंडीगढ़ में नीट के एग्जाम की कोचिंग ले रही हैं। गांव बारी, डाकघर समैला, तहसील सरकाघाट जिला मंडी की अंजलि धीमान के पिता राम चंद धीमान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भांबला में बतौर लेक्चरर तैनात हैं, जबकि माता संतोष कुमारी गृहिणी है। अंजलि धीमान तीन बहनों में सबसे घुमारवीं की बड़ी है।

शिक्षकों का मार्गदर्शन ही सर्वोपरि

विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल करने वाली अंजलि धीमान का कहना है कि शिक्षकों का मार्गदर्शन सर्वोपरि होता है। जैसे शिक्षक मार्गदर्शन करें, वैसा ही विद्यार्थियों को अपनाना चाहिए। सफलता का यह मूल मंत्र है।