इंटक महासचिव के परिवार पर हमला

By: Apr 16th, 2017 12:41 am

मैहतपुर में बैरियर कर्मी ने रॉड से किया प्रहार, दोनों बेटों सहित पोता-पोती जख्मी

newsमैहतपुर — प्रदेश इंटक महासचिव कामरेड जगतराम शर्मा के बेटों पर मैहतपुर बैरियर पर तैनात कर्मियों ने जानलेवा हमला कर दिया।  इस हमले में इंटक महासचिव के दोनों बेटे और पोता-पोती गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमला करने के बाद टोल कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। जबकि उनका एक साथी अभी भी बैरियर में ही फंसा हुआ है। यात्रियों के साथ हुई मारपीट से शहरवासियों ने ऊना-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे को जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  जानकारी के अनुसार इंटक प्रदेश महासचिव के दोनों बेटे रोजाना की तरह काम से अपने घर देहलां आ रहे थे। इस दौरान बैरियर कर्मचारियों ने इनसे पर्ची कटवाने को कहा, जिस पर कार चला रहे युवक ने डेली पास होने की बात कही, लेकिन कर्मचारियों ने इसे मानने से मना कर दिया, जिस पर दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई। इतने में टोल प्लाजा पर तैनात एक कर्मचारी ने कार चालक पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे दोनों युवक और बच्चे लहूलुहान हो गए। युवकों ने भी कर्मचारियों पर हमला किया और मारपीट की सूचना अपने परिजनों को दी,जिस पर इनके परिजनों समेत दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर दिया। जबकि कर्मचारी मौके से फरार हो गए। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मैहतपुर चौकी प्रभारी अंजनपाल भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक हिमाचल प्रवेश द्वार पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। ऊना थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App