इस हफ्ते आएगा रिजल्ट

By: Apr 24th, 2017 12:16 am

दो साल से जारी है जूनियर आफिस असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया, खत्म होगा इंतजार

newsहमीरपुर —  जूनियर आफिस असिस्टेंट (पोस्ट कोड-447) के टाइपिंग टेस्ट के परिणाम का इंतजार समाप्त हो जाएगा। इसी सप्ताह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित करने जा रहा है। दो वर्षों से चल रही जेओए की यह भर्ती प्रक्रिया अब हो सकती है। लिखित परीक्षा में नियमानुसार अभ्यर्थी न मिलने के कारण आयोग ने दूसरी बार लिखित परीक्षा की मैरिट जारी की थी। उसमें से पांच हजार से अधिक युवाओं को टाइपिंग टेस्ट देने का मौका मिला है। दस हजार से अधिक युवाओं ने इन पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट दिया है। अब आयोग जल्द टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित करने जा रहा है। बताते चलें कि जूनियर आफिस असिस्टेंट (पोस्ट कोड-447) के करीब 1426 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पिछले दो साल से चल रही है। रिजल्ट में देरी होने के कारण 10 हजार युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। जनवरी, 2015 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। उस समय पदों की संख्या कम थी, लेकिन बाद में पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया। अक्तूबर, 2015 तक इन पदों की संख्या 1426 हो गई। अप्रैल, 2016 में इन पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा का परिणाम जून, 2016 में घोषित किया गया था। करीब सात हजार युवाओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया। टाइपिंग टेस्ट में करीब छह हजार युवाओं ने भाग लिया। निजी साक्षात्कार के लिए एक तिहाई उम्मीदवार न मिलने के कारण लिखित परीक्षा की दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की गई। इस कारण पहली मैरिट लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों को दोबारा से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिल गया। साढ़े पांच हजार और उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया, लेकिन अब तक टाइपिंग टेस्ट का परिणाम नहीं निकाला गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App