ईपीएफ

By: Apr 19th, 2017 12:20 am

NEWSसरकारी और निजी सेक्टरों ने अपने कर्मचारियों के उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं  चला रखीं हैं ताकि सेवानिवृत्ति के बाद ये कर्मचारी अपनी बाकी की जिंदगी आराम से गुजार सकें और उन्हें किसी भी तरह की मुश्किल पेश न आए। इन्हीं योजनाओं में एक है कर्मचारी भविष्य निधि योजना। कर्मचारी भविष्य निधि ‘ईपीएफ’ भारत के वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए सबसे लाभदायक एवं लोकप्रिय निवेशों में से एक है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत वैधानिक निकाय है, जिसका उद्देश्य कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत निर्धारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन करना है। इस योजना के अंतर्गत संस्था के कर्मचारियों को भविष्य निधि, पेंशन एवं बीमा संबंधी लाभ प्रदान किए जाते हैं। बीस या इससे अधिक कार्यरत कर्मचारियों वाले सभी संगठनों को भविष्य निधि खाता रखना आवश्यक है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है। इस तरह ये सेवाएं सभी को आसान एवं सुगम तरीके से उपलब्ध करवाई जाती हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल ही में एक नई सेवा शुरू की है, जिसकी मदद से कर्मचारी अपने भविष्य निधि खाते की राशि एक संस्थान से दूसरे संस्थान में ऑनलाइन स्थानांतरित कर सकते हैं।

अब अगर कोई कर्मचारी अपनी नौकरी बदल कर एक संस्थान से दूसरे संस्थान में जाता है, तो वह अपने भविष्य निधि खाते की राशि के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह ऑनलाइन प्रक्रिया एकदम आसान है। भविष्य निधि खाते की राशि के स्थानांतरण की सेवा नियोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध है। कर्मचारी एवं नियोक्ता दोनों ही आवेदन करने से पहले स्थानांतरण संबंधी दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ें। संगठन द्वारा अपने सदस्यों को भविष्य निधि से संबंधित कई प्रमुख सेवाएं पहले से ही ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं एवं इस दिशा में और नई पहल की जा रही है, ताकि सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कार्यरत सभी कर्मचारियों को ये सेवाएं आसानी से उपलब्ध करवाई जा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App