उपायुक्त कार्यालय कर्मी संघ की बैठक सात को

By: Apr 4th, 2017 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक सात अप्रैल को उपमंडल पालमपुर जिला कांगड़ा में होगी। इसमें सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर उपमंडल, तहसील एवं उपतहसील खोलने, प्रदेश के 12 जिलों में उपायुक्तों को निजी सचिवों के पद स्वीकृत करने व ई-गवर्नेंस के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों को उपायुक्त कार्यालयों में अनुबंध आधार पर नियुक्त करके रिक्त पदों को भरने के बारे में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त राजस्व तरुण श्रीधर के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके अलावा सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने एवं सरकार के समक्ष अन्य मांगों को प्रस्तुत किया जाएगा। संघ की मुख्य मांगों में अधीक्षक वर्ग दो-बी क्लास नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति, बतौर वरिष्ठ सहायक पांच वर्ष की सेवा कम कर तीन वर्ष करने, स्टेनोग्राफर पद पर पदोन्नति के लिए वर्तमान में लागू शैक्षणिक योग्यता की शर्त समाप्त करने, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लिपिक पद व तृतीय श्रेणी में पदोन्नति वर्ष 1997 व 2005 की तर्ज पर एकमुश्त 20 प्रतिशत कोटा प्रदान करना आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App