ऊना के लालसिंगी में 100 झुग्गियां राख

By: Apr 7th, 2017 12:15 am

newsऊना – ऊना के लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की 100 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। अग्निकांड से करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दोपहर को एकाएक झुग्गियों में आग लग गई।  अग्निशमन केंद्र की टीम दो दमकल वाहनों सहित मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक झुग्गियां  राख हो चुकी थीं।  आग सड़क से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर लगी हुई थी, वहां दमकल वाहन नहीं पहुंच पाया। उसके बावजूद  कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर नियंत्रण किया।  उधर, जिस समय आग की घटना हुई उस समय भारी तूफान चला हुआ था। देखते ही देखते एक के बाद एक झुग्गियां जलती गइर्ं।  पिक्की राम पुत्र राम रतन जिला मुरादाबाद,  राजेश कुमार, जितेंद्र, राम स्वरूप, दीनदयाल, सोनू, मुन्ना, रामपाल, संजय, राजाराम, राम अवतार, गोकुल, सतवीर सिंह, प्रेमदास, राजवीर, राजू, रणजीत सहित अन्य की झुग्गियां जल गईं। अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों की टीम में लीडिंग फायरमैन लजिंद्र दत्त, सतनाम, राम पाल, प्रेम कुमार, अजीत, रछपाल, रणजीत सहित अन्य मौजूद थे। उधर, अगिनशमन केंद्र के कार्यवाहक प्रभारी कर्मचंद ने बताया कि आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि लाखों की सपंत्ति राख होने से भी बचाई गई है।   गौरतलब है कि गुरुवार रात्रि को पीडि़त परिवारों को मजबूरी में खुले आसमान के तले रात गुजारनी पड़ी।  जब तक  नई झुग्गियों का निर्माण नहीं हो पाता है, तब तक इन्हें रात  बाहर ही इन्हें  गुजारनी पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App