एएसआई पर तानी पिस्टल

सुंदरनगर के पुंघ में दिल्ली नंबर की स्विफ्ट में सवार युवकों ने अंजाम दी वारदात

सुंदरनगर — पुलिस थाना सुंदरनगर में एएसआई रैंक के पुलिस अधिकारी पर स्विफ्ट कार  में सवार एक युवक नीचे उतरा और पेंट की बैल्ट के अंदर से सरेआम पिस्टल निकाली और मारने के लिए पुलिस अधिकारी पर तान दी। युवक द्वारा इस सिलसिले में पुलिस अधिकारी की हत्या करने के प्रयास से इस कार्य को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस दल को देखकर युवक अपने दोस्त संग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिनमें से एक युवक को पुलिस ने स्थानीय जनता की मदद से घटना स्थल से कुछ दूरी पुंगडु में  धर दबोच लिया और अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों के खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 307, 353 व आर्म एक्ट के तहत दर्ज कर  आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि युवकों के पास पिस्टल का लाइसेंस तक नहीं था और तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्टल के 20 जिंदा राउंड भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने एएसआई प्रेम कुमार की अगवाई में सुंदरनगर के पुंघ में नाका लगा रखा था, जैसे ही डीएल 9सी एजी- 4032 ज्यों ही नाके से कुछ दूरी पर पहुंची तो पुलिस चैकिंग के लिए कार के समीप पहुंची और कार में सवार 24 वर्षीय अंशुल धनखड़ पुत्र जय प्रकाश धनखड़ निवासी आरजैड-64 बबर हरिदासनगर नवजगढ़ नई दिल्ली से दस्तावेज मांगे तो उसने पिस्टल पुलिस अधिकारी पर तान दी और इस दौरान कार में सवार 27 वर्षीय विकास दलाल पुत्र ओम प्रकाश निवासी रवाड़ी खिड़ा जिला जझर हरियाणा को लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर अंशुल को स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक विकास वहां से बानगलू के जंगलों में घुस गया। जहां विकास की तलाश में पुलिस के 25 जवान रवाना हो गए हैं, जिन्होंने एएसपी कुलभूषण वर्मा की अगवाई जंगल में सर्च अभियान छेड़ दिया है। वहीं गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी युवक अंशुल से पूछताछ जारी है। उधर, एसपी मंडी प्रेम ठाकुर का कहना है कि इस मामले में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। दूसरे आरोपी युवक की धरपकड़ तेज कर दी है। एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा मौके पर पहुंच गए है और एसआई मनमोहन मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक दिल्ली में भी एक मर्डर केस में वांछित है।