एक ही दिन में…चार मौतों से चंबा में चीखें

By: Apr 4th, 2017 12:07 am

रौंगटे कर देने वाला कार हादसा दे गया कभी न भूलने वाला जख्म

news newsचंबा —  शिवभूमि चंबा में सोमवार का दिन काल बनकर आया। सोमवार को सातवें नवरात्र के दिन चंबा में विभिन्न स्थानों पर चार लोगों को मौत ने गले लगाया है।  पहाड़ी जिला की सर्पीली सड़कों ने अल सुबह ही चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154-ए बनीखेत के नजदीक लाहड़ नामक स्थान पर हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चुराह क्षेत्र के जसौरगढ़ के एक ही परिवार पर सोमवार सुबह ही टूटा पहाड़ कभी न भूलने वाला जख्म दे गया है। इसके साथ ही भटियात ब्लॉक के सिहुंता के डुगली एरिया में एक शव बरामद हुआ है। आरंभिक जांच में ढांक से गिरकर उक्त व्यक्ति की मौत बताई जा रही है। यह व्यक्ति पिछले दो तीन दिनों से घरों से घायल था। इसी क्षेत्र में एक अन्य वक्ति की मौत हुई है। एक  दिन पहले कार हादसे में यह व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ व्यक्ति अस्पताल में उपचाराधीन था। अगल-अगल स्थानों पर हुई इन घटनों से लोग भी बुरी तरह सहम गए हैं। सोमवार सुबह हुए रौंगटे खड़े कर देने वाले कार हादसे ने घाटी को पूरी तरह से सदमें डाल दिया है। अब हर कोई घायल हुए लोगों के ठीक होने की भगवान से दुआएं मांग रहा है।

शैरी गांव में ढांक से गिरकर महिला घायल

चंबा —  भरमौर की खुंदेल पंचायत के शैरी गांव में ढांक से गिरने के कारण एक महिला घायल हो गई। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल में उपचाराधीन महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शैरी गांव की सीता पत्नी रोशनलाल भेड़ बकरियां चराने गई हुई थी। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण ढांक से नीचे लुढ़क गई। सीता के ढांक से गिरने की सूचना पाते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में समय पर चिकित्सीय सुविधा मिल पाने से सीता की जान बच पाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App