कमरे खाली करने का नोटिस

नादौन — नादौन अस्पताल में चरमराई सफाई व्यवस्था का समाचार लगने के बाद इसकी गाज परिसर में रह रहे कर्मचारियों पर गिरने लगी है। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने अस्पताल के पीछे बने आवासीय परिसर जर्जर हुए सेप्टिक टैंक की मरम्मत करवाने के लिए यहां रह रहे कर्मचारियों को भवन खाली करने का नोटिस थमा दिया है। इससे अब इन कर्मचारियों को नए किराए के भवन ढूंढने की चिंता सताने लगी है। गौर रहे कि इस सेप्टिक टैंक का गंदला पानी खुले में बहकर मानखड्ड में मिल रहा था। जब यह समाचार छपा तो विभाग के आला अधिकारियों ने इसका कड़ा नोटिस लिया। अब अस्पताल प्रशासन इस सेप्टिक टैंक की मरम्मत के बहाने छोटे कर्मचारियों को अपने कमरे खाली करने के लिए कह देने से उन पर इसकी गाज गिरने लगी है। अपना नाम न छापने पर एक कर्मचारी ने बताया कि पता नहीं सेप्टिक टैंक का काम कब शुरू होगा और कितने दिनों तक चलेगा। सीएमओ डाक्टर सावित्री कटवाल का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी।