कहीं जरूरत से ज्यादा शिक्षक, कहीं एक भी नहीं

ऊना —  प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना की कोताही उजागर हुई है। एक ओर जहां कई प्राइमरी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों की कमी चल रही है, वहीं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत कुछ ऐसे ब्लॉक हैं, जहां पर जेबीटी शिक्षकों की सरप्लस तैनाती कर दी गई है, जबकि अभी भी कई स्कूलों में इन शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना द्वारा खामी को खत्म करने के लिए करीब 32 जेबीटी शिक्षकों को युक्तिकरण किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा निदेशालय के लिए जेबीटी शिक्षकों की सूची भेज दी गई है, ताकि जिन स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं, उन्हें भरा जाए। कुछ ब्लॉकों में अपेक्षा से अधिक जेबीटी शिक्षकों की तैनाती होने के चलते प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। अधिकतर ब्लॉकों में सरप्लस जेबीटी शिक्षक लगाए गए हैं, जिसका खामियाजा ऊना के तहत शिक्षा विभाग में खाली पड़े स्कूलों को भुगतना पड़ रहा है। विभागीय उच्च अधिकारियों की मानें, तो जितने पद सरकार की ओर से ऊना के लिए स्वीकृत किए गए हैं, उतने जेबीटी शिक्षक ऊना में तैनात हैं, लेकिन ब्लॉक स्तर पर सरप्लस जेबीटी शिक्षक हो गए हैं, जिसके चलते प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों को युक्तिकरण किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत 1192 पद जेबीटी शिक्षकों के स्वीकृत हैं। शिक्षा विभाग के पास 1192 शिक्षकों की तैनाती है, लेकिन कुछ ब्लॉक में अपेक्षा से अधिक शिक्षक तैनात किए गए हैं, लेकिन जिन स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं, वहां पर विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया ने कहा कि कई स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं। विभागीय अधिकारी भी गुमराह कर रहे हैं।