कार दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर मौत

सतौन- रेणुका-सतौन मार्ग पर भजौन के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर चोटें लगी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक कार चांदनी से सतौन की ओर आ रही थी कि भजौन के पास तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दिनेश कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। मनोज को रात एंबुलेंस से पांवटा अस्पताल लाया गया जहां वह उपचाराधीन है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि हादसे में घायल हुए मनोज कुमार का पांवटा अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।