काहे का काउंटर, न कर्मी आए न जमा हो पाए बिजली बिल

शिमला  – लोगों की सुविधा के लिए रिज के साथ बिजली बिल जमा कराने का काउंटर खोला गया है, लेकिन यहां पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह काउंटर लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। गुरुवार को भी इन काउंटरों पर ऐसी ही लापरवाही देखने को मिली। लोग बिल जमा करवाने के लिए सुबह नौ बजे काउंटर के बाहर खड़े हो  गए थे। समय बीतता गया और लाइन लंबी होती गई। 11 बजे तक भी सभी काउंटर बंद थे।   जब धूप तेज होने लगी तो लोग जहां खड़े थे, वहीं काउंटर खुलने के इंतजार में बैठ गए। बिजली का बिल जमा करवाने के लिए कतार में खड़े 58 वर्षीय बुजुर्ग मेद राम ने बताया कि वह सुबह पौने नौ बजे से काउंटर के बाहर खड़े हैं,लेकिन तब से लेकर काउंटर बंद हैं कोई सूचना भी नहीं दी गई और काउंटर कब खुलेंगे इस तरह कतारों में खड़ी महिलाओं में भी बिजली बोर्ड के प्रति काफी गुस्सा दिखा। बबीता, मीना, सुनीता व अन्य महिलाओं व लोगों ने मांग की कि काउंटर खोलने को लेकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। लोगों को अकसर इस तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी हैं।