किड्स कैंप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चुवाड़ी

By: Apr 26th, 2017 12:07 am

सीमा ठाकुर प्रिंसीपल

CEREERकिड्स कैंप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रदेश के अग्रणी स्कूलों में अहम स्थान रखता है। इस स्कूल में चुवाड़ी कस्बे के आसपास की पंचायतों व जिला चंबा के दूसरे क्षेत्रों से भी छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। इस स्कूल में नर्सरी से जमा दो की कक्षाएं चलती हैं। स्कूल प्राइमरी और सेकेंडरी वर्गों में विभाजित है, प्रत्येक की अपनी-अपनी बिल्डिंग है, जो कि दोमंजिला है। स्कूल में 50 कमरे हैं। सभी कमरे फर्नीचर, पंखे, स्मार्ट क्लास रूम से सुसज्जित हैं। इसके अलावा स्कूल स्टाफ रूम, पुस्कालय कक्ष, सभागार, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष सभी प्रकार की उत्तम व्यवस्था से युक्त है। इस स्कूल में नर्सरी में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को खेल विधि से पढ़ाया जाता है। इनकी कक्षाओं के कक्षों को छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जहां इनके मनोरंजन से लेकर, खाने की उत्तम व्यवस्था है। इस स्कूल में लगभग 35 शिक्षक व गैर शिक्षक कार्यरत हैं। सभी शिक्षक योग्य व अनुभवी हैं। इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1998 में पांचवीं श्रेणी तक के विद्यालय से की गई। सन् 2011 से मैट्रिक व सन् 2013 में जमा दो की कक्षाएं शुरू की गईं। स्कूल में जमा एक व जमा दो विज्ञान संकाय की कक्षाएं चलती हैं। वर्ष 2012 में विद्यालय की छात्रा साक्षी वर्मा ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया था। विद्यालय की एक और छात्रा कृति महाजन ने वर्ष 2014 में मैट्रिक की परीक्षा में तीसरा व वर्ष 2016 में जमा दो नॉन मेडिकल में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल में बच्चों की काउंसिलिंग भी की जाती है व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। स्कूल समय-समय पर अपने अध्यापकों के लिए भी सेमिनार का आयोजन करता रहता है। वर्ष 2015-16 स्कूल के दस छात्रों को बोर्ड द्वारा लैपटॉप प्रदान किए गए। स्कूल छात्रों को हर वर्ष शैक्षणिक भ्रमण भी करवाता है। स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। बैडमिंटन, वालीबाल, कराटे, कबड्डी, फुटबाल इत्यादि खेलें स्कूल में करवाई जाती हैं। कराटे प्रतियोगिता में स्कूल के दो छात्रों को वर्ष 2016 में जिला स्तर पर स्वर्ण पदक मिला। हिमोत्कर्ष द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में तुषार कौशल ने वर्ष 2015 में जिला में टॉप किया तथा श्रुति ठाकुर को रजत पदक से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त 2016 साइंस कांगे्रस में भी विद्यालय के छात्र तुषार कौशल तथा छात्रा श्वेता चंबियाल ने सीनियर अर्बन ग्रुप में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी स्कूल के बच्चों ने प्रदेश स्तर पर जिला का नाम रोशन किया है। विद्यालय से पास हो चुके बच्चे आज अच्छे स्थानों पर काम कर रहे हैं। रजत वर्मा फ्लाइंग आफिसर एयरफोर्स, कावेरी डोगरा व मृदुल मनकोटिया एमबीबीएस कर रहे हैं। स्कूल में स्काउट एंड गाइड, एनएसएस में बच्चे इस साल कैंप लगाने जाएंगे। स्कूल में मैट्रिक में विद्यालय में प्रथम आने पर अर्श छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है, ताकि छात्र प्रेरित होते रहें।

– कुलदीप शर्मा, चुवाड़ी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App