कुल्लू दशहरा को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

शिमला — कुल्लू दशहरा को उसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान वापस मिल गई है। सरकार ने राष्ट्र स्तर से इसके दर्जे को बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का कर दिया है। इसके लिए बाकायदा सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके बाद कुल्लू दशहरा को उसकी खोई हुई पहचान वापस मिल गई है। अब इस दशहरा के आयोजन को जहां अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी, वहीं यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को भी बुलाया जा सकेगा। यहां दशहरे के दौरान विश्व भर से लोग पहुंचते हैं। देशी व विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आते हैं। कुछ समय पहले इसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा से ही थी, लेकिन बीच में इस दर्जे को वापस ले लिया गया था। अब दोबारा से इसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल हुई है, जिससे इसका रुतबा और अधिक बढ़ जाएगा। कुल्लू के लोग भी इसकी पहचान को वापस देने की मांग कर रहे थे। इस पर मुख्यमंत्री के वहां के दौरे के दौरान भी मामला उठाया गया था। सोमवार को भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रधान सचिव अनुराधा ठाकुर की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।