कृषि के लिए 390.88 करोड़ का लोन

बिलासपुर —  अग्रणी बैंक जिला कार्यालय द्वारा तैयार की गई वार्षिक ऋण योजना चालू वर्ष 2017-18 का विमोचन बुधवार को यहां बचत भवन में आयोजित मीटिंग में जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर ने किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए 861.75 करोड़ रुपए तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए 74.10 करोड़ रुपए के ऋण वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अंतर्गत कृषि ऋण के लिए 390.88 करोड़ रुपए, सूक्ष्म व लघु उद्यमों के लिए 299.35 करोड़ रुपए तथा अन्य प्राथमिक प्राप्त जैसे शिक्षा ऋण, आवास ऋण, उपभोक्ता ऋण व अन्य विविध क्षेत्र के लिए 171.52 करोड़ रुपए ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर यूको बैंक अंचल प्रबंधक इंद्र सिंह तुलसी ने बताया कि यह योजना नाबार्ड द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण 2017-18 के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशानुसार अग्रणी बैंक द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए जिला में कुल 935.85 करोड़ रुपए के ऋण का लक्ष्य रखा गया है।

मीटिंग में इन्होंने भरी हाजिरी

इस अवसर पर एजीएम आरबीआई रमेश चंद, डीडीएम नाबार्ड बीएसी नेगी, निदेशक आरसेटी बीडी संख्यान के अतिरिक्त जिला बैंक के समन्वय अधिकारी व संबद्ध सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।