कोटी-बरांडी -गुम्मा की बदली जाएंगी पाइपें

शिमला  – गिरि पेयजल परियोजना से पानी की सप्लाई बढ़ने से शहर में पेयजल किल्लत झेल रही जनता को कुछ हद तक राहत मिली है। सोमवार को निगम को विभिन्न पेयजल परियोजनाओं से 38.97 एमएलडी पानी मिला है, जिसमें अकेले गिरि पेयजल परियोजना से 18.00 एमएलडी पानी मिला है। गिरि से पेयजल सप्लाई बढ़ने से उम्मीद जगी है कि शहर में पानी की किल्लत काफी कम हो जाएगी। नगर निगम का दावा है कि निगम ने गिरि पेयजल परियोजना में रोजना हो रही छह से आठ एमएलडी लीकेज को रोक दिया है। लीकेज बंद होने से शहर को अतिरिक्त पानी मिल रहा है। नगर निगम के महापौर संजय चौहान ने कहा कि गिरि पेयजल परियोजना की मरम्मत के बाद अब कोटी बरांडी के राइजिंग मेन की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य के लिए इसी सप्ताह टेंडर अबंटित कर दिए जाएंगे। कोटी-बरांडी के बाद गुम्मा पेयजल परियोजना पाइप लाइन को बदलने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरि पेयजल परियोजना से पिछले दो दिनों से 18 एमएलडी पानी मिल रहा है और निगम का प्रयास उक्त पेयजल परियोजना से 20 एमएलडी पानी पर्याप्त करना है। सोमवार को निगम को विभिन्न पेयजल परियोजनाओं से 38.97 एमएलडी पानी मिला।

कहां से कितनी सप्लाई

गुम्मा       16.80     एमएलडी

गिरि        18.00     एमएलडी

चुरट       2.12       एमएलडी

चेपड़      0.99       एमएलडी