कोल डैम प्रोजेक्ट से प्रभावित एरिया तय

By: Apr 4th, 2017 12:01 am

अधिसूचना जारी योजना से तीन जिलों की कई पंचायतें चिन्हित

शिमला —  प्रदेश में स्थापित 800 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी के कोल डैम प्रोजेक्ट से तीन जिलों की कई पंचायतें प्रभावित हो रही हैं। इन प्रभावित होने वाली पंचायतों को चिन्हित कर दिया गया है, जिनमें लोकल एरिया डिवेलपमेंट फंड की राशि खर्च की जाएगी। यहां बड़े पैमाने पर विकास के लिए पैसा खर्च होगा। बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बिलासपुर में ग्राम पंचायत हरनोरा, धोनकोठी, धरतातोह पंचायतों के क्षेत्र इसमें प्रभावित हुए हैं। प्रोजेक्ट अफेक्टिड जोन के तहत ग्राम पंचायत पंजगाईं, बरमाणा व रानीकोटला को शामिल किया गया है। सोलन में प्रोजेक्ट प्रभावित एरिया के रूप में ग्राम पंचायत मांगल व ग्राम पंचायत बेरल शामिल हैं, वहीं शिमला में ग्राम पंचायत चेबड़ी, शकरोड़ी, घरयाणा, जूणी, मंढोड़घाट व नगर पंचायत सुन्नी प्रभावित एरिया में शामिल है। प्रभावित जोन ग्राम पंचायत बसंतपुर, रियोग के तहत ये क्षेत्र आएंगे। मंडी में जो प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्रों की सूची में शामिल हैं, उनमें ग्राम पंचायत तत्तापानी, थली, शाकरा, धवाल, बटवारा, धनयारा, बोई, सोझा, कांगू के नाम हैं। इसके अलावा प्रोजेक्ट प्रभावित जोन की सूची में ग्राम पंचायत सांविधार, सहाज, बिंदला, सलापड़, जराल, बलग, बांदली, सलापड़ कालोनी, बोबर, डैहर, सलवाणा, जरोल, जांबला, भौर, डगरैन, अपर बैहली, महादेव, कलाहोड़, खिलरा व ग्राम पंचायत छत्तर के नाम हैं। इन सभी क्षेत्रों में लोकल एरिया डिवेलपमेंट फंड के तहत विकास कार्यों के लिए पैसा खर्च किया जा सकता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा की ओर से चिन्हित क्षेत्रों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App