गगरेट अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे

गगरेट —  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक राकेश कालिया ने गुरुवार को गगरेट अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया। एक्स-रे मशीन को करीब 18 लाख रुपए लागत से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर विधायक राकेश कालिया ने अपनी बाजू का एक्स-रे करवाकर एक्स-रे मशीन का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ द्वारा विधायक राकेश कालिया को शाल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। विधायक राकेश कालिया ने कहा अब रोगियों को गगरेट में ही एक्स-रे सुविधा मिल पाएगी, जबकि पहले लोगों को उक्त सुविधा के लिए दूर-दराज क्षेत्रों की ओर रुख करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि अब रोगियों को गगरेट अस्पताल में ही गुणवत्ता एक्स-रे रिपोर्ट मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। इससे मरीजों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। राकेश कालिया ने कहा कि गगरेट अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा मिल गया है। जल्द ही यहां पर छह डाक्टरों सहित अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के लिए भी 90 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं, जिसकी जल्द ही आधारशिला रखी जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल आफिसर डा. बीआर धीमान, डा. राहुल कतना व रमन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।