गुरिल्ला संगठन ने निकाली रैली

कुल्लू —  गुरिल्ला संगठन की राज्य स्तरीय बैठक कुल्लू में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राज्य अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर व राष्ट्रीय सलाहकार प्रीतम ठाकुर ने की। इसी दौरान गुरिल्लाओं ने ढालपुर से उपायुक्त कार्यालय तक रैली में निकाली। संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार बैठक में एसएसबी गुरिल्ला संगठन द्वारा छेड़ी गई हक की लड़ाई के बारे में चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन ने दिल्ली में माननीय न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें माननीय न्यायालय ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए केंद्र सरकार को नोटिस दिया है। इसके तहत 22 मई को दोनों पक्षों की न्यायालय में बहस होगी, जिसका जल्दी ही अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है। इसी कड़ी में राज्य स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि जून में काजा में चीन बार्डर मार्च किया जाएगा। बैठक में राज्य महासचिव देवराज पुजारी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, राज्य सहसचिव चुनी लाल ठाकुर, मीना शर्मा, विपन कुमार सहित अन्य गुरिल्लाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।