गेहूं इक्ट्ठा करते युवक डसा

By: Apr 30th, 2017 7:14 pm

अग्घार में पांव पर काटा, क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती

newsहमीरपुर –  सांप के डसने पर एक युवक को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती किया गया है। यह घटना शनिवार को अग्घार (भोटा) में पेश आई। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बूंदाबांदी शुरू होने के बीच 39 वर्षीय युवक खेतों में काटी गई गेहूं को इकट्ठा करने गया था। इस दौरान युवक ने जैसे ही खेतों से गेहूं की फसल को इकट्ठा करना शुरू किया, इतने में गेहूं में छिपे सांप ने युवक के पांव को काट लिया। युवक ने बताया कि शुरुआती क्षणों में वह कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन जमीन पर सांप के दिखने से उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग इकट्ठा हो गए व युवक को उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले गए। भोटा में चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के लिए रैफर कर दिया। इसके उपरांत युवक को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर की एमएस डा. अर्चना सोनी ने बताया कि  हालत अब पहले से बेहतर है व उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा रहा है। बता दें जिला में एक के बाद एक सांप के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को अग्घार में पेश आई इस घटने से पहले इसी माह आधा दर्जन से ज्यादा लोग सांप के डसने का शिकार हो चुके है। गनीमत यह है कि अब तक घटित सभी घटनाओं में सभी को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इसके चलते अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App