गोपाल कोटरोपी दंगल का सरताज

उरला –  उरला क्षेत्र के कोटरोपी गांव का प्रसिद्ध कुश्ती मेले में मंडी के पंकज ने छोटी माली अपने नाम की। बड़ी माली में गोपाल मंडी और रवि पंजाब के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें गोपाल मंडी विजय हुआ और दूसरा मुकाबला कृष्ण सोनीपत व सन्नी जालंधर के बीच हुआ उसमें सन्नी जालंधर जीते। दंगल में स्थानीय पहलवानों सहित बाहरी राज्यों से आए  लगभग 100 से भी ज्यादा  पहलवानों ने अखाड़े में उतर कर दमखम दिखाया। मेले की अध्यक्षता पद्धर के शिव मंदिर के महाराज बाबा गिरि ने की। फाइनल के लिए गोपाल मंडी और सन्नी जालंधर ने अपना स्थान बनाया। फाइनल मुकाबला लगभग 40 मिनट तक चला। अंत में गोपाल मंडी विजयी हुए ।  मेला कमेटी द्वारा विजेता पहलवान को आठ हजार और उपविजेता को सात हजार का नकद इनाम और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी सदस्य कर्म चंद, शेर सिंह, लाल चंद, खेम सिंह ठाकुर, केशव राम, हरिया राम, बीडीसी सदस्य व  द्रंग के मंडलाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, दास, लाल चंद , रतन चंद शर्मा, पूर्ण चंद, नारायण सिंह, प्रकाश चंद, हरि सिंह, जीवन क्षेत्र के मशहूर पहलवान रहे रसालू राम सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।