गोहर-पंडोह सड़क डबललेन करे सरकार

By: Apr 24th, 2017 12:00 am

गोहर  —  मनरेगा तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उपमंडल मुख्यालय गोहर के साथ जुड़ रही अन्य संपर्क सड़कों से अब यहां की मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ना शुरू हो गया है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में हो रही वाहनों की आवाजाही को लेकर अब बग्गी से गोहर तथा गोहर-पंडोह सड़क को डबललेन बनाने की मांग उठनी शुरू हो गई है। क्षेत्र की जनता, वाहन मालिकों व चालकों की इस जायज मांग को उठाना शुरू कर दिया है,  जिसकी पहल समीपवर्ती पंचायतों ने कर दी है। गोहर पंचायत की प्रधान पद्मा देवी का कहना है कि वह जल्द ही   ग्राम सभा में मामले को लेकर प्रस्ताव पेश करेगी। प्रस्ताव पारित होते ही सरकार से बग्गी गोहर तथा गोहर-पंडोह सड़क को वाहनों के लगातार दबाव बढ़ने से इसे प्राथमिकता के आधार पर डबललेन  करने की मांग करेगी।  बीडीसी गोहर के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर, उपाध्यक्ष दीवान चंद गुप्ता, खारसी पंचायत की प्रधान बीणा देवी, कोटला-खनूला पंचायत की प्रधान इंदिरा देवी, मझोठी पंचायत की प्रधान देविंद्रा कुमारी, मुसराणी पंचायत के प्रधान महेंद्र कुमार, बस्सी पंचायत के उपप्रधान भीम सिंह ठाकुर, देलग पंचायत के प्रधान भीमा राम, गोहर ब्लॉक रजिस्टर्ड डिलर सोसायटी के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ ट्रासंपोर्टर हंसपाल सिंह, चैलचौक, गोहर, बगस्याड़, थुनाग व जंजैहली में गठित ट्रक, टैपों, जीप व टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बग्गी से गोहर तथा गोहर से पंडोह तक की इस मुख्य सड़क को प्राथमिकता के आधार पर डबललेन करने हेतु धन स्वीकृत करें। उधर, गोहर स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिषाषी अभियंता एनएल चौहान का कहना है कि उन्होंने इस सड़क को डबललेन करने हेतु सीआरएफ के तहत करीब छह करोड़ रुपए का एस्टीमेट  सरकार को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही इसे डबल लेन कर दिया जाएगा।

हवाणु में तूफान से उड़ी घर की छत

रिवालसर — बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिध्यानी के हवाणु के रोशन लाल पुत्र इंद्र देव  के घर की छत तूफान व आंधी से उड़ गई है। घर की छत उखड़ने से रोशन के परिवार को राते खुले आसमान के नीचे गुजारने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत प्रधान सिध्यानी इंद्र वीर सिंह ने जिला प्रशासन से पीडि़त परिवार की आर्धिक मदद करने की सिफारिश की है। हलका पटवारी मोहन लाल ने कहा कि  रोशन लाल के घर का मौका कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App