चंबा अस्पताल परिसर में लाश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

चंबा— क्षेत्रीय अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से में शनिवार दोपहर बाद एक शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजू कुमार पुत्र सुखदेव वासी गांव कीडी के तौर पर की गई है, जो कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। राजू की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।  जानकारी के अनुसार राजू कुमार को 20 अप्रैल की रात को परिजन बीमार होने की सूरत में 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए उपचार हेतु अस्पताल लाए थे। अस्पताल में राजू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था, मगर रात्रि पहर में वाहन की सुविधा न मिलने से वह पत्नी संग अस्पताल में ही रुक गया। देर रात राजू कुमार अचानक अस्पताल परिसर से गायब हो गया। राजू कुमार की पत्नी व पारिवारिक सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। शनिवार को राजू का बेटा पिता की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाने सदर थाना पहुंचा ही था कि इसी बीच अस्पताल के पिछले हिस्से में शव पडे़ होने की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव के पास 2100 रुपए की नकदी व टार्च भी बरामद की। इसी बीच मृतक के बेटे ने शव की पहचान लापता पिता राजू के तौर पर कर ली।