चंबा में जान पर बन आई

By: Apr 5th, 2017 12:15 am

प्रसव पीड़ा के दौरान समय पर एंबुलेंस सुविधा न मिलने से दिक्कत

newsचंबा —  क्षेत्रीय अस्पताल के कमला नेहरू पार्क में मंगलवार को एंबुलेंस सेवा न मिल पाने के कारण गर्भवती महिला दर्द से कराहती रही। इस दौरान महिला के परिजन एंबुलेंस सेवा पाने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।  एंबुलेंस स्टाफ  ने वाहन खराब होने का हवाला देते हुए महिला को टांडा ले जाने में असमर्थता जाहिर की। लंबे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस न मिलने के बाद परिजनों ने थक-हार कर महिला को टैक्सी के जरिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला को उपचार देने के बाद बनीखेत भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सामरा गांव की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां मंगलवार को महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने चिकित्सक को सूचित किया। मगर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने निश्चतेक के छुट्टी पर होने का हवाला देते हुए आपरेशन न होने की बात कही। चिकित्सक ने महिला को टांडा रैफर कर दिया। इस दौरान महिला के परिजन एंबुलेंस सेवा पाने के लिए काफी भाग दौड़ करते रहे। मगर अस्पताल में एंबुलेंस न होने से महिला को कमला नेहरू पार्क में बिठाना पड़ा।  महिला की हालत बिगड़ती देख परिजन तुरंत उसे सुल्तानपुर के निजी अस्पताल ले गए। सुल्तानपुर के निजी क्लीनिक से महिला को बनीखेत भेज दिया गया। बहरहाल, मंगलवार को अस्पताल में समय पर एंबुलेंस सेवा न मिलने से गर्भवती महिला की जान पर बन पाई। मगर परिजनों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को तुरंत निजी क्लीनिक पहुंचाकर जीवनदान देने में सफलता हासिल कर ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App