चूड़धार में ट्रैकर की मौत

शिमला से ट्रैकिंग पर निकले चार सदस्य बर्फ में फंसे, एक जख्मी

नाहन – जिला सिरमौर की सबसे ऊंची पर्वत शृंखला चूड़धार में शिमला के ट्रैकर दल को ट्रैकिंग महंगी पड़ गई। जानकारी के मुताबिक शिमला के नामी होटल ओबराय गु्रप के सात सदस्यों का एक दल चूड़धार में ट्रैकिंग के लिए गया था। इनमें से तीन सदस्य तो शिमला सकुशल पहुंच गए, जबकि चार ने चूड़धार की ऊंची चोटी पर ट्रैकिंग का मन बनाया। इसी बीच चार सदस्य बर्फ में इस कद्र फंस गए कि एक को जान गंवानी पड़ी, जबकि एक सदस्य जख्मी हालत में बताया जा रहा है। इनमें से दो कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना ओबराय होटल के मैनेजर ने दूरभाष पर दी। दूरभाष पर सूचना मिलने के उपरांत नौहराधार पुलिस चौकी से एक दल को चूड़धार के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक चार सदस्यीय इस टीम में एक सदस्य की मौत की सूचना है, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। देर रात तक बचाव दल ट्रैकर्स तक पहुंच जाएगा। शिमला के चौड़ा मैदान में स्थित होटल ओबराय होटल के सात कर्मचारी क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए चूड़धार गए थे। इसमें से तीन कर्मचारी वापस शिमला ड्यूटी पर लौट गए, जबकि चार कर्मचारियों ने चूड़धार पर्वत शृंखला की ऊंची चोटी पर ट्रैकिंग की योजना बनाई। इसी बीच दो कर्मचारियों दीपक व धर्मेंद्र ने चोटी पर शिवलिंग तक जा पहुंचने की ठान ली। इनमें से एक की चोटी पर फिसलने से मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

रेस्क्यू टीम जुटी रही

पुलिस की रेस्क्यू टीम घायल की तलाश में चूड़धार के लिए रवाना हो गई है। समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति का पता नहीं लग पाया है। उधर एसपी सिरमौर सौम्या साम्बशिवन ने मामले की पुष्टि की है। देर रात तक मृतक का शव और घायल व्यक्ति को नौहराधार नहीं पहुंचाया गया था। घटनास्थल नौहराधार के करीब दस किलोमीटर दूर है। एसडीएम के दोनों नंबरों पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।