चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा भगोड़ा

पुलिस ने अनंतनाग से गिरफ्तार किया गाड़ी चोर गिरोह का चौथा आरोपी

ऊना – जिला पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह के चौथे आरोपी को अनंतनाग से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 14 फरवरी को पुराना अस्पताल से चोरी हुई बीट कार (एचपी-20डी-8812) को भी बरामद किया है। वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना बलविंद्र पाल की निशानदेही पर पुलिस द्वारा गठित टीम अनंतनाग पहुंची। हिमाचल पुलिस टीम के अनंतनाग पहुंचने की भनक किसी तरह इस तीसरे शातिर को लग गई और वह भूमिगत हो गया। पुलिस टीम ने भी इस शातिर को पकड़ने की ठान रखी थी, जिस पर पुलिस ने अनंतनाग में ही रहकर गुप्त तरीके से आरोपी की धरपकड़ के  लिए अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को आखिरकार सफलता मिली और बीट कार को एक सुनसान जगह से बरामद किया। शातिर द्वारा बीट कार पर यूपी की नंबर प्लेट लगाकर इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। फरवरी व मार्च में ऊना थाना के तहत चोरी के तीन व गगरेट के तहत एक ट्वेरा वाहन चोरी का मामला दर्ज हुआ था। वाहन चोरी के मामलों में जिला स्तर पर विशेष अन्वेषण दल का गठन किया गया था, जिसने चोर गिरोह के सदस्य राहुल टंडन को वाहन चोरी में प्रयुक्त गाड़ी सहित 16 मार्च को आदमपुर पजांब से गिरफ्तार किया। गिरोह के मुख्य सरगना बलविंद्र पाल उर्फ बंटी को जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया और अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की। बलविंद्र पाल की निशानदेही पर गगरेट से चोरी ट्वेरा को जम्मू-काश्मीर के अनंतनाग से 19 मार्च को बरामद करके एक अन्य आरोपी को भी जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था। एसपी अनुपम शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

शातिरों ने चुराईं इतनी गाडि़यां

दोनों आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान ऊना से पुराना अस्पताल पार्किंग से 14 फरवरी की रात को चोरी बीट गाड़ी (एचपी-20डी-8812) व पुराना सिनेमा हाल नंगल रोड ऊना से 15 फरवरी की रात को मारुति कार (एचपी-20डी0-8367), झलेड़ा से सात मार्च को ईको वाहन (एचपी-72-2651) व गगरेट से ट्वेरा वाहन (एचपी-19बी-6579) चोरी करने की बात कबूली थी।