जनता की कसौटी पर सदर विधायक फेल

बिलासपुर —  चार वर्ष का समय बीत जाने के बाद सदर विधायक जनता और विकास की कसौटियों पर खरा नहीं उतर पाए हैं, और जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा भाजपा नेताओं पर झूठे आरोप मढ़ने में लगे हैं। यह बात बंदला धार की पट्टा गांव में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान भूरि देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्यातिथि  हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला भाजपा नेता रूप लाल ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विधायक और उसके परिवार के सदस्यों के बेवजह की दखलअंदाजी से कोई चिकित्सक यहां नौकरी नहीं करना चाहता और न ही कोई नया डाक्टर यहां आना चाहता है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह हैरानी और चिंता का विषय है कि इससे पहले जिला अस्पताल की दुर्दशा कभी नहीं हुई थी। गुंडागर्दी तथा अन्य असामाजिक घटनाओं में विधायक के परिवार के सदस्यों का नाम आने के बाद पार्टी के साथ-साथ विधायक की छवि का असली चेहरा सामने आया है। पीडि़तों को धमकाकर बयान बदलने तथा घटनाओं के सबूतों को बदलने में माहिर विधायक को अपनी सच्चाई का पता चल चुका है तथा अब वह चंद चहेतों के सामने अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पीट कर एक बार फिर जनता को बरगलाने में लगे हैं। यही नहीं, भाखड़ा विस्थापितों के जख्मों पर स्थायी मरहम लगाने में भी विधायक पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं। इस बैठक ग्राम पंचायत सीहड़ा प्रधान भूरि देवी, वार्ड सदस्य चमारू राम ठाकुर, भाजपा बूथ अध्यक्ष सीहड़ा, हेम राज ठाकुर,  अधीक्षक निक्का राम ठाकुर, मनशा राम, पोहलो राम, कैला राम, नंदू राम, रामपाल, रूपलाल शर्मा, सीता राम, गंगा राम, सुंदर राम, रविंद्र कुमार, सुनील दत्त, बंशी राम,  ज्ञान चंद, दुर्गा राम, प्रेम लाल, शिव राम, छांगू राम, गीता देवी, सुनीता देवी, हरदेई, फूलां देवी, बंती देवी, माया, रजनी, चिंता देवी, सुनीता, तृप्ता देवी, लीला, शांता देवी व चंपा देवी आदि उपस्थित रहे।