जल प्रबंधन विषय में करेंगे जागरूक

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

सोलन— राष्ट्रीय कृषि एवं विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा जल ही जीवन है के अंतर्गत एकदिवसीय कृषि जलदूत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी उपायुक्त सोलन संदीप नेगी ने की। संदीप नेगी ने इस अवसर पर कहा कि पानी का संरक्षण आज सभी के आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश और सोलन जिले में भी विभिन्न कारणों से पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे निपटने के लिए जल की एक-एक बूंद को बचाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक बनाकर तथा लोगों को जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाकर ही इस दिशा में सफ लता प्राप्त की जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा जल संरक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 3200 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए प्रदेश में 120 जलदूत तथा 15 हजार सहायक जलदूत चयनित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये कृषि जलदूत गांव-गांव में लोगों को जल संरक्षण, जल पुर्नभरण एवं जल प्रबंधन के विषय में जागरूक करेंगे। उन्होंने वर्षा जल संग्रहण तथा स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण के उपायों को बढ़ावा देने पर बल दिया।  प्राकृतिक जल स्त्रोतों के उचित रख-रखाव, ढलान खेती, टपक सिंचाई एवं अन्य उपाय अपनाकर जहां एक ओर जल संरक्षण की दिशा में सहायता मिल सकती है, वहीं ग्रामीण अर्थव्यस्था को और मजबूती प्रदान की जा सकती है। सोलन जिले में 36 कृषि जलदूत 18 दलों के माध्यम से 450 गांव में आम लोगों को इस दिशा में जागरूक बनाएंगे। किसान क्लबों, महिला स्वयं सहायता समूहों, सहकारी सभाओं तथा आमजन विशेषकर महिलाओं को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा। संदीप नेगी ने इस अवसर पर नाबार्ड द्वारा प्रकाशित ‘जल जीवन है’ पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यशाला में वृत्तचित्र के माध्यम से जल संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि वर्ष 2016 में जल अभियान का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया गया था। इस परियोजना के सफ ल होने पर इस वर्ष ‘जल जीवन है’ अभियान आरंभ किया गया है। नाबार्ड पर्यावरण शिक्षा केंद्र के सहयोग से देश के लगभग एक लाख गांव में इस कार्यक्रम को कार्यान्वित करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App