जहां मन किया, वहीं गाड़ी पार्क

नादौन – राष्ट्रीय राजमार्ग-70 किनारे ग्रामीण हट भवन में स्थापित तहसील कार्यालय सड़क पर भारी ट्रैफिक के चलते लोगों के लिए कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का  कारण बन सकता है। नादौन बस स्टैंड के पास स्थित पुराने जर्जर तहसील भवन के स्थान पर मिनी सचिवालय बनाने के लिए इस तहसील कार्यालय को मौजूदा स्थल पर स्थापित कर दिया गया। लोगों को मलाल है कि राजस्व विभाग ने इस नए स्थापित कार्यालय के पास दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की। इसके चलते इस कार्यालय में अपने कामकाज निपटाने आए लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही छोड़ देते हैं, जबकि यहां पैदल आने वाले लोग भी सड़क पर भारी यातायात की मुश्किल से किसी बड़ी दुर्घटना होने से चिंतित रहते हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन के पास मौजूदा एसडीएम कार्यालय के पास ब्लॉक कार्यालय में साथ ही भवन तथा परिसर मौजूद थे, लेकिन प्रशासन ने इस ग्रामीण हट में तहसील कार्यालय को स्थानांतरित कर एक तो महिलाओं तथा ग्रामीणों को यहां मिलने वाली सुविधा से वंचित कर दिया, जबकि पार्किंग की व्यवस्था न कर किसी बड़ी दुर्घटना होने के लिए चिंतित करके रख दिया है। यह स्थल स्थानीय बस स्टैंड से लगभग एक किलोमीटर दूर है और लोगों को यहां पहुंचने के लिए बस स्टैंड से पैदल ही आना-जाना पड़ता है। बस स्टैंड से पैदल जाते समय अति व्यस्त ट्रैफिक में वृद्धों को तो अति मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि इस तहसील कार्यालय को एक बार पुनः बदलकर विकास खंड अधिकारी कार्यालय में परिवर्तित करे, ताकि लोगों को मुश्किलों से छुटकारा मिल सके।