जिप लाइन करवाएगी हवा में सैर

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश में अब नई एडवेंचर स्पोर्ट्स जिप लाइन को खेल नगरी धर्मशाला के इंद्रूनाग से शुरू कर दिया गया है। प्रदेश की पहली जिप लाइन धौलाधार की पहाडि़यों में स्थित इंद्रूनाग में 900 मीटर की शुरू की गई है। धर्मशाला में खेल के नए रोमांच शुरू होने से पर्यटकों और साहसिक खेल प्रेमियों को एडवेंचर की डोज मिल सकेगी। अब देश-विदेश से हिमाचल के धर्मशाला पहुंचने पर पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ जिप लाइन में हवा की सैर करने का मौका मिलेगा। इंद्रूनाग में जीप लाइन शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने शुभारंभ कर दिया है।   अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, ट्रैकिंग व पैराग्लाइडिंग के अलावा अब खेल नगरी के नाम एक और साहसिक खेल का नाम जुड़ गया है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के साथ लगती इंद्रूनाग की पहाडि़यों में जीप लाइन धर्मशाला एडवेंचर क्लब ने शुरू कर दी है। इस मौके पर सुधीर शर्मा ने एडवेंचर स्पोर्ट्स को आनंद लिया। धर्मशाला में आने वाले पर्यटकों को अब एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर जिप लाइन की रस्सी के सहारे ही उच्च तकनीक से पहुंचाया जाएगा।