जिला परिषद हाल के बाहर बुरे हाल

By: Apr 27th, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला —  स्मार्ट सिटी में कचहरी बस स्टैंड से कुछ दूर बना जिला परिषद हाल सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की मंत्रणा का खास ठिकाना है।  इसके आसपास लाइब्रेरी और शिक्षा विभाग के आफिस हैं। शहर के बीचोंबीच होने के चलते इस हाल के बाहर वाला रोड दिन भर व्यस्त रहता है, इस हाल में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अधिकतर सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम होते हैं। इन्हीं कार्यक्रमों में आने वाले आमजन से लेकर वीआईपी तक को गाडि़यां सड़क पर पार्क करनी पड़ती हैं। वजह,पार्किंग नहीं है। बस,यही इस जगह का सबसे बड़ा मर्ज है। यहां पार्क गाडि़यों के पुलिस धड़ाधड़ चालान कर रही है। कई बड़े नेता और अधिकारी यहां बैठकें करते हैं। मगर किसी को इस समस्या पर सोचने की फुर्सत अभी तक नहीं मिल पाई है। शहर का यह एकमात्र ऐसा हाल है, जिसमें न्यायाधीश, मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री सहित अधिकारियों के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, और आए दिन होते रहते हैं। ऐसे में शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने सवाल उठाया है कि आखिर इस समस्या का हल कब और कौन करेगा। आखिर क्यों किसी नुमाइंदे को यह अति गंभीर समस्या नजर नहीं आ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारे व्यक्ति के निजी वाहन का भी चालान काटा गया है। इतना ही नहीं, जिला परिषद की बैठक में भाग लेने पहुंचे पार्षदों व अन्य पदाधिकारियों के वाहनों के चालान कटना भी सामान्य बात हो गई है।

इनके नहीं काटे जाते चालान

धर्मशाला पुलिस सरकारी, सरकार के नुमाइंदों, वीआईपी वाहनों को छोड़ सभी का चालान काट रही है। समस्या से परेशान विशाल, अजय, रमेश चंद, वीरी सिंह, प्रेम सिंह, सत्येंद्र गौतम, भूपेंद्र सिंह, एलएम शर्मा, दिनेश कुमार व राम गोपाल शर्मा ने कहा है कि कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द जिला परिषद हाल में पार्किंग की व्यवस्था की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App