जीएस बाली बोले, रूसा बंद नहीं होगा

नगरोटा बगवां —  राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में गुरुवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि  परिवहन मंत्री जीएस बाली ने की ।  श्री बाली ने रूसा को भारत सरकार द्वारा शुरू गई बेहतर प्रणाली बता कर इसके विरोध को नाजायज बताया । उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया है।  उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के समक्ष भी रूसा के तहत खर्च की जाने वाली राशि के नियम को लचीला करने का मामला उठाया है। केंद्र सरकार से रूसा के तहत दिए जाने वाले अनुदान को 90ः10 के अनुपात में पहाड़ी राज्यों की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर बढ़ाने का आग्रह किया है । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां स्थित राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज पूरे देश भर में रूसा के कार्यान्वयन में अग्रणी रहा है ।  इस दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने हुनर के जलवे बिखेरे। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 21000 रुपए ओर रोवर एवं रेंजर यूनिट  तथा एनएसएस को 11-11 हजार रुपए बतौर इनाम दिए।  कार्यक्रम में प्राचार्य एसएस गिल्ल, बीपी बडोला, प्रो. अनिता, प्रो. राजिंद्रा, डा. अशोक चौधरी,  प्रो. महिंद्र सिंह,  प्रो. अश्वनी पराशर, प्रो. गुरमीत, प्रो. सुरिंद्र सोनी, प्रो. मुनीश शर्मा, प्रो. प्रकाश, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. अनिल खट्टा एवं बीएस अटवाल इत्यादि मौजूद रहे।

समारोह में इन्हें मिला सम्मान

कैमिस्ट्री में पारुल शर्मा, अंशिका, अनामिका, उर्वशी , शिखा नायक व शिवानी। गणित में आकाश, श्वेता,  अनुजा, क्षितिज, सोनाली व अवनिता। वनस्पति विज्ञान में आयुषी, शायना, शेरोन, अंजलि तथा शिवानी। जीव विज्ञान में सविता, दीक्षा, निकिता, मोनिका, आंचल   व संगीता। भौतिक शास्त्र में पारुल, अक्षय, मृदुला,  आरुषि , शबनम व पूजा। बाणिज्य में अलीशा, प्रिया, अक्षिका , पल्लवी , दीपिका व दीक्षा। कला संकाय के इतिहास विषय में रितु , कविता, शिल्पा, निशा, सोनाली व श्वेता । संस्कृत में शिवानी, मिलन, नीलम, किरण व रितु । संगीत में विनय, दीक्षा, विशाल, किरण व चरणजीत । समाज शास्त्र में नेहा, बॉबी, बविता, राहुल, आकांक्षा व मंजू। राजनीति शास्त्र में सोनिया, मीनाक्षी, रंजन,  विनीता, तनवी व वैशाली।  हिंदी में प्रिया, पायल, नेहा, शिल्पा, सोनिका व शिल्पा। एमकॉम में विकिता और कंचन तथा एमए इंग्लिश में यामिनी, सुनीता, प्रियंका व ऋषि हैं।