जीवन में टाइम मैनेजमेंट

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

केवल ऊंचाइयों को छूने के लिए टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता नहीं होती। एक आम आदमी को अपना जीवन सरपट दौड़ाने के लिए भी टाइम मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है। बचपन में या विद्यार्थी जीवन में भी वही लोग पढ़ पाते हैं, जो समय को महत्त्व देते हैं और अपने समय का सदुपयोग करते हैं। आगे प्रोफेशनल कोर्स में भी वही लोग आगे बढ़ पाते हैं, जो समय को अपनी मुट्ठी में बंद कर लेते हैं। एक आम आदमी भी अपनी नैया को बिना समय प्रबंधन के पार नहीं कर सकता। एक हाउस वाइफ के लिए भी समय प्रबंधन उतना जरूरी है, जितना कामकाजी महिला के लिए। घर में एक ऐसी बंद टोकरी रखें जिसमें सभी बिल और डाक डाल दें। रात को इन्हें देख कर उचित स्थान पर रख दें या चेक बुक से उनके चेक काट कर तैयार रख लें। ताकि पेमेंट समय पर हो जाए और बाद में बिल उसी टोकरी में डाल दें। समय मिलने पर उन्हें उचित फाइल पर लगा दें। महिलाओं को अपना मेकअप का सामान एक दराज में रखना चाहिए। बस उतना ही जितना रोजमर्रा के लिए चाहिए ताकि सामान ढूंढने में वक्त न लगे। अपने रूम में एक मैंगजीन स्टैंड रखें और सभी अखबार और मैगजीन उसी के ऊपर रखें ताकि परिवार के किसी भी सदस्य को पढ़ने के लिए कोई मैगजीन चाहिए हो, तो उसे कोई तकलीफ न हो। आफिस के कागजों को रोज छाटें और रद्दी कागजों को फाड़ कर फेंक दें। जरूरी कागज फाइलों पर लगाएं।  कभी-कभी आफिस में ऐसे लोग बैठ कर आपका समय बर्बाद कर देते हैं, जिससे तनाव होता है, तो ऐसे लोगों का बता दें कि मेरे पास आपकी बात सुनने के लिए सिर्फ दस मिनट का समय है। आप अपनी बात इसी समय पर पूरी कर लें। समय पर काम तनाव दूर रखता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App