ज्योतिष हेल्पलाइन

मेरी बेटी का विवाह कब होगा?

रोजी, हमीरपुर

आपकी बेटी के विवाह की संभावनाएं 30 की उम्र में बनती हैं। विवाह के योग 2017 और 2019 के मध्य भी बनते हैं।  परिणामों में शीघ्रता के लिए उसे यलो सफ्फायर पहनाएं।

मेरा विदेश में स्थायी निवास कब होगा?

रणजीत, ऊना

आपके विदेश जाने की संभावनाएं 2017 और 2019 के मध्य बनती हैं। आपका वहां स्थायी निवास नहीं होगा। 2018 में भी विदेश जाने के कुछ अवसर मिल सकते हैं। सफेद जिरकन और लाल मूंगा पहनें। आपके लिए उचित रहेगा।

क्या मेरे विदेश जाने की कोई संभावनाएं बनती हैं?

अलका, शिमला

आपकी कुंडली में विदेश यात्रा का योग तो बनता है, पर इसके लिए कुछ समय लग सकता है। विदेश जाने के संकेत 2018 और 2019 के मध्य बनते हैं। सुख और समृद्धि के लिए लाल मूंगा और पन्ना पहनें।

मुझे अच्छी नौकरी कब मिलेगी?          

रजत, मंडी

समय अभी आपके अनुकूल नहीं है इसलिए कुछ संघर्ष करना पड़ेगा। वर्ष 2018 के अंतिम चरण में आपको नौकरी के कुछ अवसर प्राप्त होंगे।  अपने सपने को साकार करने के लिए सफेद जिरकन और नक्षत्र माणक पहनें।

क्या मुझे अपने व्यवसाय में सफलता मिलेगी?         

राहुल, नाहन

आप कुछ समय के लिए नौकरी भी कर सकते हैं, इसके बावजूद व्यवसाय में आपको बहुत सफलता मिलेगी। इस क्षेत्र में आपको लाभ भी होगा। पन्ना और फिरोजा पहनना आपके लिए बेहतर रहेगा।

डा. प्रेम कुमार शर्मा

प्रश्नों के उत्तर के लिए स्पष्ट नाम, जन्मतिथि एवं समय आदि भेजें

हेड आफिस प्त 1456 सेक्टर-4, पंचकूला-134109, फोन, फैक्स-0172-2562832, 2572874, ब्रांच आफिस-डा. प्रेम कुमार शर्मा, ई-31, पहली मंजिल, कालकाजी, नई दिल्ली-19 फोन नं. 011-26449898, 26489899