टापरी में ट्रक ड्राइवर की हत्या

रस्सी से घोंटा गला; सिर पर गहरी चोट के निशान, सब्जी मंडी के पास मिली लाश

भावानगर — किन्नौर जिला के टापरी में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी है। हत्यारों ने पुलिस गुमटी के लगभग 150-200 मीटर दूर घटना को अंजाम दिया है। हत्या की जांच के लिए किन्नौर पुलिस प्रमुख रोहित मालपानी सुबह सात बजे ही टापरी पहुंच गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को टापरी में संतोष कुमार (55) निवासी गांव बैह तहसील नादौन जिला हमीरपुर की टापरी सब्जी मंडी के निकट हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि हत्या के पीछे लूटपाट की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि संतोष कुमार भावानगर में अमर लाल एंड सन्ज के पास पिछले कई वर्षों से बतौर ड्राइवर कार्यरत था। वह तीन-चार रोज पहले भावानगर से कल्पा व पूह उपमंडल के विभिन्न गांवों में सप्लाई का सामान लेकर गया था। मंगलवार रात को वह वापसी में टापरी में उगाही के लिए रुका हुआ था। इसी बीच उसकी किसी ने सिर में वार कर और रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। मंगलवार रात को करीब एक बजे टापरी पुलिस ने गश्त के दौरान टापरी सब्जी मंडी के निकट खडे़ ट्रक (एचपी 26 0439) के साथ ही शव पड़ा देखा। लाश के निकट रस्सी बरामद की गई है। सतीश के गले में रस्सी और सिर में गहरी चोट के निशान हैं। पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना चौकी टापरी व थाना भावानगर में दी व साथ ही भावानगर में ट्रक मालिक अमर लाल को भी सूचित किया।  सतीश के पास साढ़े 86 हजार रुपए मिले हैं परंतु सब नोट दो हजार व पांच सौ के हैं। ऐसे में सौ व पचास के नोट के न मिलने से लूटपाट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाके लगा कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। बुधवार को भावानगर व्यापार मंडल के लोग भी टापरी पुलिस चौकी में पहुंचे और पुलिस से हत्या आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की है । बुधवार को भावानगर के व्यापारियों ने शोक स्वरूप दुकानें बंद रखीं। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस थाना भावानगर में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।