टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू

हमीरपुर  – राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2017 का शुभारंभ मंडी के उपायुक्त ने किया। प्रतियोगिता स्व. लाला पीसी आनंद की स्मृति में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बाल-बालिका वर्ग एवं पुरुष तथा महिला वर्ग की लगभग 12 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन 30 अप्रैल तक किया जाएगा। इस अवसर पर टीएल वैद्य पूर्व निदेशक खेल विभाग, पुष्पराज पार्षद, यशपाल राणा सचिव हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन, सोमनाथ दादा, अलकेश सैणी, संतोष कुमार, हेमंत राज वैद्य, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद मंडी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ मंडी, सुभाष आनंद चेयरमैन, लाल पीसी आनंद, सतीश आनंद, सुनील आनंद, वेद प्रकाश उपाध्यक्ष पूर्व जिला खेल अधिकारी, हरीश कपूर वरिष्ठ टेबल टेनिस कोच, राजेंद्र सिंह, विशाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। लड़कों के मुकाबले में रीजुल के ने करण को हराया। सोनम ने हर्ष को, हर्ष ने रूद्र, अंशुल ने नमन, केशव ने हितेश, युवराज ने आर्यन, अंशुल ने स्नेहित, सक्षम ने सूर्या, केशव ने सौरभ, सक्षम ने सपशिप, युवराज ने छिनू, अंशुल ने रिजूल को हराया। सेमिफाइनल मुकाबले में युवराज ने सक्षम, केशव ने अशुंल को हराया। फाइनल में युवराज ने केशव को हराया। दूसरे चरण में प्रणव ने शुभम, गोपाल ने अक्षय, मंगलेश ने किरतन, शिवम ने वंश, अंशल ने सक्षम को हराया। लड़कियों के मुकाबले में गीतांजलि ने कृतिका, दीपशिखा ने पैशवनी, भवपूजा ने सोम्या, दीपशिखा ने अक्षरा, पवनी ने सुनिधि, भव पूजा ने गीतांजलि, पवनी ने स्वाति को हराया। फाइनल मुकाबला भवपूजा और पवनी के बीच हुआ। इसमें भवपूजा विजेता रही। लड़कियों के दूसरे चरण में डिंपल ने सोम्या, निकिता ने गीतांजलि, अनुषका ने दीपाली, भवदिधि ने निकिता, दीपशिखा ने अपसरा को हराया।