ट्रैकर्ज पर गोकुल्लू की नजर

कुल्लू जिला प्रशासन ने वेबसाइट में एक और लिंक किया शामिल

कुल्लू —  जिला प्रशासन की कुछ समय पहले लांच हुई गोकुल्लू वेबसाइट में प्रशासन रिक्यूमेंट करने रहा है। अब इस वेबसाइट में एक और लिंक शामिल किया जा रहा है। इसमें जीपीएस के माध्यम से ट्रैकरों की लोकेशन का पता चल पड़ेगा। इस पर ट्रायल कार्य इन दिनों चल रहा है। कुल्लू-मनाली की ठंडी वादियों का दीदार करने आने वाले पर्यटक जिला प्रशासन कुल्लू की गोकुल्लू डॉट कॉम वेबसाइट को लॉग इन करना न भूलें। वेबसाइट में जहां पर्यटक स्थलों का पता चल पाएगा, वहीं सुरक्षा भी बनी रहेगी। रहने के साथ-साथ अन्य कई लाभ पर्यटक वेबसाइट को लॉग इन करने से ले सकते हैं। वेबसाइट में 670 के करीब होटल पंजीकृत हैं। होटलों के नाम समेत इसमें संचालक के फोन नंबर भी दर्शाए गए हैं। वहीं 289 ट्रैबल एंजेसियों के नाम और संचालकों के नंबर भी दिए गए हैं।  233 होम स्टे का भी पर्यटक लाभ ले सकते हैं। वहीं इस वेबसाइट में कुल्लू के प्राकृतिक सौंदर्य व यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों के साथ-साथ जिला की समृद्ध लोक संस्कृति, देव परंपराओं, एडवेंचर, स्पोर्ट्स, रहना-खाना तथा हस्तशिल्प समेत पर्यटन के सभी पहलुओं को एक समग्र रूप में पेश करने का प्रयास किया गया है। वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य पर्यटन की संभावनाओं के विस्तार के अतिरिक्त जिला कुल्लू की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा हस्तशिल्प का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।