ठेका खुलते ही ताले पर जड़ा ताला

स्वारघाट –  उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत तन्बौल में महिलाओं और ग्रामीणों के विरोध के बावजूद जब्बल गांव में ठेकेदार द्वारा पुरानी जगह पर ही फिर से ठेका खोल दिया गया है। जैसे ही महिलाओं को जब्बल गांव में शराब का ठेका खुलने का पता चला तो गुस्साई महिलाएं वहां पहुंच गई, लेकिन वहां कोई भी मौजूद नहीं था। महिलाएं काफी देर तक किसी के आने का इंतजार करती रही, लेकिन कोई नहीं आया तो महिलाओं ने शराब के ठेके पर लगे ताले पर अपना ताला ठोक दिया। इसके बाद तन्बौल पंचायत के स्वर्ण जयंती महिला मंडल खुंडगल की  महिलाएं व युवक मंडल शिवघाटी बनेर के युवक स्वारघाट तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार स्वारघाट को पंचायत में ठेका नहीं खोलने के  बारे में ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार स्वारघाट से इसके बारे में उचित कार्रवाई करने की मांग की। तहसीलदार स्वारघाट जसपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह एक्साइज कमिश्नर को इस सारे मामले के बारे में अवगत करवाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं और युवकों ने उन्होंने पुलिस थाना स्वारघाट में भी ज्ञापन दिया है। बता दें कि इससे पूर्व दो बार ठेकेदार द्वारा पंचायत में शराब का ठेका खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार पंचायत की महिलाओं और युवकों के आगे घुटने टेकने पड़े है गौरतलब रहे कि पिछले सप्ताह ही पंचायत प्रधान सुनीता धीमान व उपप्रधान कृष्ण लाल की अगवाई में स्वर्ण जयंती महिला मंडल खुंडगल, स्योता महिला मंडल, धनसवाई महिला मंडल की दर्जनों महिलाओं और युवक मंडल शिवघाटी बनेर के युवकों ने अपने-अपने प्रस्तावों की प्रति जिलाधीश को सौंपकर जिलाधीश से मांग की थी कि पंचायत क्षेत्र में ठेका न खोला जाए तथा जिलाधीश बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने उन्हें इस बाबत उचित कार्रवाई करने के बारे में आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है और शराब के ठेकेदार ने ग्रामीणों और महिलाओं के विरोध के बाद भी ठेका खोल दिया है।