ठेके के विरोध में नारे

मैहरे में महिलाओं का प्रदर्शन;पुलिस ने शांत करवाया मामला, एसडीएम को ज्ञापन

बिझड़ी  – मैहरे  में शराब का ठेका खोलने को लेकर स्थानीय लोग लामबंद हो गए हैं। लोगों का कहना है कि ठेका रिहायशी इलाके में खोला जा रहा है। मामला मैहरे बाजार के साथ लगती संपर्क सड़क में शराब का ठेका खोलने का है। ग्रामीण इस स्थान पर किसी भी कीमत में शराब का ठेका खुलना नहीं देना चाहते हैं। गुरुवार शाम को ग्रामीण व महिलाएं शराब ठेके के पास जमा हो गए तथा ठेका खोलने के विरोध में नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया तथा कानून व्यवस्था को हाथ में न लेने की अपील की। पुलिस की अपील से लोग शांत तो हो गए, लेकिन महिलाओं ने मोर्चा संभाल कर ठेके के आगे रात 11 बजे तक धरना लगाए रखा। शराब के ठेकेदार का कहना है कि सारी शर्तें पूरी करने के उपरांत ही शराब का ठेका खोला गया है। स्थानीय लोगों में राज कुमार, प्रवीण कुमार, अंजना कुमारी, उषा देवी, ज्योति देवी, सोनिका, शैलजा, रीनू, नीलम आदि का कहना है कि यह रिहायशी इलाका है तथा यहां शराब ठेका खोलना सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि शराब ठेके के नजदीक स्कूल है, जिसकी पंगडडी रास्ते से दूरी मात्र 70 मीटर है। अपने घरों के पास शराब ठेका किसी भी कीमत में खोलने नहीं देंगे। गुरुवार शाम को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा ठेके को बद करने का विरोध शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा है। अंत में प्रशासन तथा आबकारी एवं कराधान विभाग की मध्यस्था के उपरांत मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने बड़सर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा तथा ठेके को अन्य स्थान पर बदलने की मांग की।