तारों के जाल में जकड़े हरे-भरे पेड़

By: Apr 27th, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला —  मकलोडगंज और धर्मकोट के क्षेत्रों में पेड़ों को तारों के जाल में जकड़ दिया गया है। बौद्ध नगरी के हरे-भरे लहराते देवदारों को लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए बलि चढ़ाया जा रहा है।  ऐसे हाल में  वन विभाग और नगर निगम धर्मशाला सहित अन्य प्रशासनिक अमला सब कुछ देखकर भी चुप बैठा है।  बौद्ध एवं पर्यटन नगरी से विश्व विख्यात पर्यटक स्थल मकलोडगंज और धर्मकोट के देवदारों के पेड़ों को तारों के जाल से बुनकर समाप्त किया जा रहा है।  बाढ़ के रूप में तारों को लगाने के लिए पेड़ों को ही अपने पोल बना दिया है। पेड़ों में लोहे की एक नहीं बल्कि एक दर्जन के करीब तारें एक साथ गढ़ा दी गई है, जिससे पेड़ों की हालत अति दयनीय होती हुई नजर आ रही है। वहीं वनों को बचाने और संरक्षण किए जाने वाले सरकार, विभागों और स्वयंसेवियों के दावे भी हवा-हवाई होते हुए साबित हो रहे हैं। मकलोडगंज और धर्मकोट में हरे भरे देवदारों, पेड़ों और वादियों में ठंडक होने के कारण ही गर्मियों के सीजन में लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App