तीन कर्मचारियों पर मामला दर्ज

By: Apr 17th, 2017 12:15 am

मैहतपुर में इंटक महासचिव के परिवार पर हमला

newsमैहतपुर – हिमाचल के प्रवेश द्वार मैहतपुर में शनिवार रात को बैरियर पर टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस ने वहां तैनात ठेकेदार के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने ठेकेदार के तीनों कर्मचारियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस को सौंपी शिकायत में शिकायतकर्ता रमन कुमार ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ कार से नंगल से आ रहे थे कि टोल टैक्स को लेकर वहां तैनात कर्मियों ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए उनसे गाली गलौज शुरू कर दी, जिससे मामला हाथापाई तक पहुंच गया। ठेकेदार के कर्मचारियों ने उनसे मारपीट करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें चोटें पहुंचाईं, जिसमें शिकायकर्ता रमन, रणधीर कुमार, नाबालिग प्रणव शर्मा घायल हो गए, जिससे वहां स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। ठेकेदार के दो कर्मी वहां से फरार हो गए, जबकि तीसरा कर्मी अपने बचाव के लिए वहां बने खोखे के अंदर छिपकर बैठ गया। पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रदेश इंटक नेता कामरेड जगतराम ने बैरियर पर कर्मचारियों द्वारा उनके बेटों और पोते के साथ की गई मारपीट मामले को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री से बैरियर कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक ऊना के तबादले की भी मांग की है। उन्होंने मांग की है कि टोल टैक्स बैरियर को किसी खुली जगह में लगाया जाए। साथ ही टोल टैक्स के पुराने रेट भी बहाल किए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App